चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में होगी 3 महान हस्तियों की मूर्ति स्थापना

845

चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में होगी 3 महान हस्तियों की मूर्ति स्थापना

अनिल तंवर की खास रिपोर्ट

चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) चन्द्र शेखर आजाद की जन्म स्थली है। वहाँ अब बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, जननायक टंट्या मामा भील और स्थानीय स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परथी जादव की मूर्ति स्थापना हो रही है |

आलीराजपुर जिले की जनजाति के सक्रिय प्रमुख भंगुसिंह तोमर ने बताया कि आदिवासी समाज की जिला कोर कमेटी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परथी के गाता (मूर्ति) स्थापना, पूजा पाठ, गायणा एवं अनावरण से सम्बंधित यह निर्णय लिया है कि दिनांक 23 अप्रेल को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाए |

WhatsApp Image 2023 04 01 at 8.02.06 AM 1

यह सर्व विदित है कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और क्रांतिकारी जननायक सूर्यकान्ति शिरोमणि टंट्या मामा भील को तो पूरे देश में जाना जाता है किन्तु परथी जादव भी एक ऐसे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी हुए है जिन्हें बहुत कम लोग जानते है | यह चंद्रशेखर आजाद नगर के समीपस्थ गाँव रिंगोल के निवासी थे और महात्मा गांधी जी के साथ स्वतन्त्रता संग्राम आन्दोलन में सक्रिय रहे थे | पहली बार उन्हें पहचान देने का कार्य आदिवासी समाज की जिला कोर कमेटी कर रही है |

आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने मूर्ति स्थापना स्थल के लिए बेरियर चौराहा का चयन कर चबूतरा निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया है , जहां एक साथ तीनों मूर्तियाँ स्थापित की जाएगी | तीनों मूर्तियों को चक्रीय क्रम में रथ भ्रमण का रूट सेजवाड़ा से बरझर (रात्रिविश्राम), कठीवाड़ा, आमखूट, आम्बुआ, जोबट (रात्रि विश्राम), उदयगढ़, अमनकुआ (रात्रि विश्राम), कंजवानी से होते हुए भाबरा पहुँचेंगे। जहां पर भव्य विशाल रैली के साथ समाज जनों के द्वारा स्वागत किया जायेगा | कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, राज्यस्थान एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 60 हजार से अधिक आदिवासी समाजजन सम्मिलित होंगे।