Stepmother’s Torture : सौतन के बच्चे को यातनाएं, चाइल्ड लाइन ने मुक्त कराया

पड़ोसियों की शिकायत पर घर में हाथ-पैर बंधा मिला बच्चा

1452

Indore : बाणगंगा इलाके में एक मासूम बच्चा अपनी सौतेली मां की यातनाओं का शिकार हो रहा था। उसे सौतेली माँ रात-दिन मारती-पीटती थी। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर एक पड़ोसी ने चाइल्ड लाइन को शिकायत की। टीम पुलिस के साथ बच्चे के घर पहुंची तो वह हाथ-पैर बंधा हुआ घर के एक कोने में पड़ा मिला। उसे वहाँ से मुक्त कराया गया। फिलहाल बच्चे को संजीवनी सेवा आश्रम में रखा गया है।

बच्चे के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने बच्चे की मां और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। बच्चे को चाइल्ड केयर सेंटर में पहुंचाया गया है। चाइल्ड लाइन की काउंसलर मंजू चौधरी की शिकायत पर बाणगंगा पुलिस ने कल आरोपी रानू और उसके पति नरेंद्र माची निवासी दुर्गा कॉलोनी बाणगंगा के खिलाफ केस दर्ज किया।

काउंसलर मंजू चौधरी के अनुसार चाइल्ड लाइन की हेल्पलाइन नंबर पर एक शिकायत मिली थी, कि दुर्गा कॉलोनी में एक बच्चे के साथ उसकी सौतेली मां अमानवीय व्यवहार करती है। शिकायत पर चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस के साथ बच्चे के घर पहुंची थी, तब मासूम बच्चा घर के एक कोने में हाथ पैर बंधा हुआ मिला। उसकी आंख पर भी चोट के निशान मिले। शरीर पर भी जगह-जगह घाव मिले हैं।

बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड लाइन की टीम ने उससे बातचीत की तो उसने बताया कि वह अगर घर के बाहर बच्चों के साथ खेल लेता है, तो उसकी मां रानू उसे बुरी तरह पीटती है, घर में खाना भी नहीं देती। भूख लगने पर वह आस-पास से अगर खाने की चीज ले लेता है तब भी उसे यातनाएं सहनी पड़ती है। उसे भूखा भी रखा जाता है। उसके पिता नरेंद्र भी उसके साथ इसी तरह का व्यवहार करते हैं। चाइल्ड लाइन की टीम ने नरेंद्र से सवाल जवाब किए तो उसने अपनी गलती स्वीकारी। वही मां रानू अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुई। दरअसल नरेंद्र की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई है, मासूम बच्चा उसी का बेटा है। नरेंद्र ने रानू से दूसरी शादी कर ली है। अब रानू अपनी सौतन के बेटे पर रोज ही जुल्म ढा रही थी।