Steps In To Help Injured : घायल बिजली कर्मचारी की मदद के लिए आगे आया समरसता सेवा संस्थान, जुटाए 52 हजार रुपए!

96

Steps In To Help Injured : घायल बिजली कर्मचारी की मदद के लिए आगे आया समरसता सेवा संस्थान, जुटाए 52 हजार रुपए!

Dhar : मानवता और सेवा के संकल्प को दोहराते हुए धार जिले के ग्राम धुलसर के ग्रामीणों ने 1 घायल बिजली कर्मचारी की मदद के लिए हाथ बढ़ाने आगे आएं हैं। समरसता सेवा संस्थान धुलसर की पहल पर ग्रामवासियों और क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर घायल बिजली कर्मचारी के उपचार हेतु आर्थिक सहायता राशि एकत्रित कर पीड़ित परिवार को सौंपी। बता दें कि विगत दिनों बिजली विभाग में कार्यरत लक्ष्मण डिमके बिजली लाइन पर कार्य करते समय गंभीर रूप से करंट लगने के कारण घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बड़वानी से इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल रेफर किया गया था। हॉस्पिटल में इलाज का खर्च अधिक होने के कारण परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

संस्थान की सराहनीय पहल

लक्ष्मण डिमके की स्थिति को देखते हुए समरसता सेवा संस्थान धुलसर ने जनसहयोग की अपील की थी।

संस्था के सदस्य देवेन्द्र पाटीदार धुलसर ने मीडियावाला को बताया कि इस पुनीत कार्य में धुलसर तथा आस-पास के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और सामूहिक प्रयासों से कुल 52 हजार रुपए की सहयोग राशि एकत्रित की गई, जिसे अरविंद हॉस्पिटल में पहुंचकर लक्ष्मण के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया और उपचाररत लक्ष्मण के हाल जाने।

इनका रहा विशेष योगदान!

देवेन्द्र पाटीदार धुलसर ने बताया कि इस सेवा कार्य को सफल बनाने में विमल कराड, राहुल कामदार तथा समस्त ग्रामवासियों का विशेष और सक्रिय योगदान रहा। ग्रामीणों के इस जज्बे की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। संस्थान ने सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए लक्ष्मण डिमके के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भगवान से की हैं!