Stepwell Roof Collapsed : बावड़ी हादसे के घायलों से मुख्यमंत्री मिले, मामले की जांच के निर्देश!
Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचे। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री घटनास्थल पर भी गए। उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात भी कही। स्नेह नगर के मंदिर में गुरुवार को रामनवमी के दिन बावड़ी धंसने से 35 लोगों की मौत हो गई। एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। अभी भी बावड़ी का पानी खाली करने का काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र सुबह 9.45 बजे अस्पताल पहुंचे। यहां 17 घायल भर्ती हैं। शिवराज सिंह ने घायलों से बातचीत कर हालचाल जाना और कहा कि आपके इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इलाज का पूरा खर्च शासन उठाएगा।
शिवराज सिंह चौहान स्नेह नगर स्थित पटेल नगर के मंदिर भी गए। मंदिर की उस बावड़ी को भी देखा, जिसकी छत धंसने से 35 लोगों मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन की भी जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। प्रशासन रातभर से स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।
जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिनमें जिम्मेदारी तय की जाएगी। जांच के आधार पर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। घायलों का सरकार पूरा निशुल्क इलाज कराएगी। पीड़ित परिवारों की सहायता करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इसके लिए दोषी है उस पर कार्रवाई होगी। दोषी सरकारी अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी।
खुले बोरवेल औरबावड़ियों की जांच होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार ने पूरे प्रदेश में इस तरह की बावड़ियों, कुओं और खुले बोरवेल के जांच करने के आदेश दिए हैं। यदि खुले बोरवेल निजी हैं, तो उन पर कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए हैं।