भोपाल की कई सड़कों पर अब भी अँधेरा ; स्ट्रीट लाइट शॉर्ट सर्किट के कारण हो गईं बंद
भोपाल ;तेज बारिश के कारण भोपाल शहर दुगने संकट से गुजर रहा है ,जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है पानी ही पानी ऊपर से अन्धकार का भी सामना कर रहे हैं लोग । रविवार की रात में जब बारिश के बीच फॉल्ट हुए उस समय चालू स्ट्रीट लाइट शॉर्ट सर्किट के कारण बंद हो गईं। नगर निगम, स्मार्ट सिटी और अन्य एजेंसियों की मिलाकर शहर में 60 हजार स्ट्रीट लाइट में से 90 फीसदी सोमवार को बंद हो गई थीं। मंगलवार शाम तक भी 30 हजार स्ट्रीट लाइट बंद थीं।
कम से कम 12 हजार लैंप खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। निगम के अफसरों के अनुसार लैंप बदलने का यह काम बिजली कंपनी द्वारा पूरे शहर में बिजली व्यवस्था बहाल करने के बाद ही शुरू हो पाएगा। लैंप बदलने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे। शहर में लगभग 60 हजार स्ट्रीट लाइट हैं। इनमें से 37 हजार का नगर निगम और 20 हजार का स्मार्ट सिटी कंपनी रखरखाव करती है। लगभग 3000 हजार स्ट्रीट लाइट बीडीए, हाउसिंग बोर्ड और पीडब्ल्यूडी के पास हैं।