छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले में भारी ठंड और कोरोना काल के चलते शासन और कलेक्टर के आदेश के बावजूद स्कूल खोले जा रहे हैं। यहां भारी ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया अजा रहा है जहां स्कूल में यह बच्चे आग तापते देखे जा सकते हैं।
यहां स्कूल आये बच्चे और टीचर कोरोना गाईड लाइन और सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का भी पालन नहीं कर रहे। नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।
मामला छतरपुर जिले के नौगांव में नगर के शासकीय और माध्यमिक हाई स्कूल देवी मंदिर नौगांव का है जहां तड़के सुबह कड़ाके की ठंड में भी बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है। जहां न तो उन्हें पढ़ाया जाता है बल्कि टीचर साथ बैठकर खुले में आग तापते नजर आते हैं।
मामले में जब हमने मौजूद और बच्चों के साथ स्कूल मैदान में आग तापते टीचर प्रकाश चंद्र गुप्ता से बात की तो उन्होंने बचकाना बयान देते हुए कहा कि बच्चों को वैक्सीन लगनी है। पर ज़ब हमने कहा कि बच्चे 7 से 10 साल की उम्र के हैं उन्हें कैसे और कहाँ से वैक्सीन लगनी है। तो उन्हें बयान बदलते हुए कहा कि प्रिंसिपल साहब के आदेश पर बुलवाया जा रहा है। और हमसे कहने लगे कि प्रिंसिपल साहब से बात कर लो उनसे बात कराए दे रहे।
वहीं जब बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें रोजाना स्कूल बुलाया जाता है। कभी-कभार ही पढ़ाई होती है। टीचर आते नहीं तो हम लोग या तो खेलते रहते हैं या फिर आग ताप के समय निकालते हैं और समय होने पर अपने घर चले जाते हैं।
मास्क लगाने के मामले पर कहा कि टीचर भी नहीं लगाते और हमसे भी नहीं कहा सभी बिना मास्क के रहते हैं।
मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो पता है कि जहां एक और सरकार कोरोना से बचाव के लिए लाख जतन कर रही है तो वहीं उनके अधीनस्थ/जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते और इस तरह कोरोना को आमंत्रण देते नजर आ रहे हैं।