स्टॉक मार्केट के दलाल व साथियों के साथ गुंडे सुनील सूर्या सहित 4 गुंडो ने की मारपीट!

1444

स्टॉक मार्केट के दलाल व साथियों के साथ गुंडे सुनील सूर्या सहित 4 गुंडो ने की मारपीट!

Ratlam : गुंडे सुनील सूर्या गैंग के सदस्यों का शहर में फिर आतंक दिखाई देने लगा है, सोमवार को सुनील सूर्या और उसके 3 साथियों ने शेयर मार्केट के एक दलाल और उसके साथियों के साथ मारपीट की, मामले में शहर के स्टेशन रोड थाने पर चारों आरोपी सुनील सूर्या, गोपाल पंवार, भीम सिंह गोयल, अरविन्द राठौडिया उर्फ अंकल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 323, 294, 506, 34 भादवि दर्ज कर मामला जांच में लिया हैं।

नाहरपुरा में आईडीबीआई बैंक के पास रहने वाले यशवंत पिता प्रेमसिंह सोलंकी ने स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी कि मैं स्टाक मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता हुं। सोमवार को शास्त्री नगर में सिद्धी विनायक मोबाइल सेंटर के पास अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत भंडारा हुआ था। जिसमें मैं और मेरे दोस्त गर्वित, हर्षवर्धन, केशव गए थे और भंडारा समाप्त होने के बाद रात 12-30 बजे कार्यक्रम का सामान इकट्ठा कर रहे थे। उस समय सूर्या गैंग का सुनील सूर्या अपने साथी गोपाल पंवार, भीम सिंह गोयल, अरविन्द राठौडिया उर्फ अंकल के साथ मोटरसाइकिल से आया और धमकाते हुए कहा कि हम सुनील सूर्या गैंग के आदमी हैं।

तुम बहुत ज्यादा चल रहें हो कहते हुए गालियां देने लगे, मेरे साथी गर्वित ने गालियां देने से मना किया तो सूर्या और उसके साथियों ने गर्वित के साथ बेसबाल के बैट, स्टील की राड से मारपीट की। इससे मुझे बाएं हाथ की अंगुलियों में चोट लगी। गैंग के लोग भागते भागते धमकी दे गए कि आज तो तुम लोग बच गए हो आइंदा हमसे टकराएं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।