Stock market : शेयर बाज़ार में तेज़ी से निवेशक मुस्कुराए

590

शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाज़ार में तेजी से निवेशकों ने राहत की साँस ली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE सेंसेक्स 344.63 अंक (0.65 फीसदी) उछलकर 53,760.78 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 53,811.37 अंक के उच्च स्तर और 53,361.62 अंक के निचले स्तर पर पहुंचा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 110.55 अंक (0.69 फीसदी) बढ़कर 16,049.20 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले लगातार चार दिनों से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

ग्लोबल मार्केट के मिले जुले संकेत के चलते आज सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 309.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।
आज किस सेक्टर में कितनी बढ़त रही यह देखें
बैंक 0.09 फीसदी, ऑटो 2.03 फीसदी, फाइनेंस सर्विस 0.71 फीसदी, एफएमसीजी 1.47 फीसदी, मीडिया 0.34 फीसदी, फार्मा 0.09 फीसदी, प्राइवेट बैंक 0.07 फीसदी, रियल्टी 0.56 फ़ीसदी की तेज़ी में रहे।

रुपया 79.88 पर
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 7 पैसे चढ़कर 79.92 पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह से निवेशकों के सेंटीमेंट को बल मिला। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपये की बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.95 पर खुला, फिर शुरुआती सौदों में यह कुछ बढ़त के साथ 79.92 पर आया. गुरूवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.88 के स्तर पर बंद हुआ है।