Stock Market; महंगाई की चिंता में सेंसेक्स और निफ्टी ने गोता लगाया

506

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

बढ़ती महंगाई की चिंता के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली दबाव के कारण सेंसेक्स और निफ्टी ने कल की तेजी को किनारे किया। बुधवार को बाजार में गिरावट रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने गोता लगाया। सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की गिरावट रही, तो निफ्टी 17050 के नीचे गिरकर बंद हुआ। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही थी।

निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब एक फीसदी और 1.5 फीसदी कमजोर रहा।आईटी इंडेक्स में भी करीब 0.80 फीसदी कमजोरी रही । आटो इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है। फार्मा, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्‍स में 537 अंकों की गिरावट रही है और यह 56,819.39 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 162 अंक टूटकर 17038 के स्तर पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है। सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में BAJFINANCE और BAJAJFINSV के अलावा ICICIBANK और TITAN प्रमुख है, जबकि TATA STEEL, TCS, HCLTECH और RELIANCE आज के टॉप गेनर्स हैं।

प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है। मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। चीन में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों और सख्त लॉकडाउन की आशंका से ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर आउटलुक फिर कमजोर हुआ है। इकोनॉमी को लेकर अनिश्चितता के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट बिगड़ गए। ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जबकि, अमेरिकी क्रूड भी 103 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। 10 साल का यूएस बॉन्ड यील्ड 2.8 फीसदी के करीब आ गया है।

4 मई को खुलेगा LIC का IPO

रिटेल निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक खुलेगा।इसकी लिस्टिंग 17 मई को होगी। पेरी-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए कंपनी 5630 करोड़ जुटाएगी. 6 लाख करोड़ के वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी होगी।साइज कम होने के बाद भी यह देश का सबसे बड़ा इश्यू है।