
Stolen Bike Caught During Checking : इंदौर ट्रैफिक पुलिस के चैकिंग अभियान में रसोमा चौराहे पर चोरी की बाईक पकड़ाई!
Indore : यातायात जोन-2 एसीपी मनोज खत्री के नेतृत्व में मंगलवार 27 मई को रसोमा चौराहा पर विशेष चैकिंग की जा रही थी। सुबह लगभग 10:30 बजे चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल (MP45 ZB 3122) का चालक अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त वाहन को धकाते हुए ला रहा था। जब उससे पूछा गया कि, क्या हुआ तो उसने कहा पेट्रोल खत्म हो गया। इस पर आरक्षक शेर सिंह ने संदिग्धता के आधार पर संबंधित को साइड में बुलाते हुए पेपर के बारे में पूछा तो चालक ने कहा कि आप तो मेरा चालान बना दें मुझे जल्दी है।
यातायात पुलिस ने पेपर दिखाने की बात कही तो उसने कहा कि मैं तो गाड़ी मांग कर लाया हूं, तब तक उसके साथ वाला दूसरा व्यक्ति बोला तू पेपर चेक करा मैं चलता हूं। यह कहकर वो निकल गया। उक्त वाहन की नंबर प्लेट पर अंकित नंबर के आधार पर सर्च करते हुए आरक्षक ने जब वाहन मालिक का नाम पूछा तो विरोधाभास पाया गया। शक होने उसने विशेष चेकिंग प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव को अवगत कराया।
सूबेदार ने इस घटनाक्रम की जानकारी एसीपी जोन 2 मनोज कुमार खत्री को दी। एसीपी ने सूबेदार अमित को निर्देश दिया कि चेचिस नंबर से वाहन को सर्च करो सूबेदार द्वारा सर्च करने पर वाहन का नंबर MP09 VR 6199 आया। गाड़ी को संदिग्धता के आधार पर POS मशीन द्वारा सर्च किया तो गाड़ी के असल मालिक का नाम ललित कुमार श्रीवास्तव तथा उनका फोन नंबर आया।
वाहन मालिक से बात करने पर वाहन चोरी होना पाया गया। जिसका अपराध थाना पीथमपुर जिला धार में अपराध क्रमांक 550/ 2024 दिनांक 25-09-2024 धारा 379 पंजीबद्ध है। जिसे पीथमपुर थाना प्रभारी को फोन लगाकर कंफर्म किया गया। उक्त वाहन व संदिग्ध चालक को थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया। इस पूरे प्रकरण में सूबेदार अमित कुमार यादव, आरक्षक शेर सिंह, आरक्षक राहुल परमार, आरक्षक संदीप की भूमिका सराहनीय रही।





