
Stolen Gold Seized : अहमदाबाद के ज्वेलर्स की कार से चोरी गया ₹4.8 करोड़ का सोना डेढ़ महीने बाद बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार!
Indore : अहमदाबाद के एक ज्वेलर्स के चुराए ₹4.8 करोड़ के सोने के आभूषण क्राइम ब्रांच इंदौर ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बरामद कर लिए हैं। इन आभूषणों की कीमत कीमत 4.79 करोड़ रुपए है। इस सनसनीखेज चोरी को अंजाम देने वाले दो फरार आरोपियों को राजस्थान के जालौर से गिरफ्तार किया गया।
मामला अहमदाबाद के अंकित गोल्ड ज्वेलर्स से जुड़ा है। 9 जुलाई 2025 को व्यापारी धर्मेंद्र भाई जयंतीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके कार में रखे सोने के दो बैग, जिनका वजन 4.8 किलो और कीमत 4.79 करोड़ रुपए थी, उसका ही ड्राइवर ने गंगवाल बस स्टैंड के पास से चोरी कर फरार हो गया। आरोपी मसरू राबरी कुछ महीने पहले ही व्यापारी की दुकान पर काम करता था। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने तकनीकी जानकारी व सूचना पर राजस्थान के जालौर में दबिश दी। यहां से आरोपी मशरू रबारी (25) और प्रेमपाल सिंह देवड़ा (28) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान कार की सीट के अंदर छुपाया गया सोना भी बरामद किया गया। गठित एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यापारी का पूरा सोना जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। जब्त माल सोने के आभूषण का वजन 4 किलो 800 ग्राम है और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ 79 लाख 64 हजार 300 रुपए आंकी गई।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र चौहान, विजय कुमार सिसोदिया सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।





