Dhar : जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर गंधवानी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गरवाल में मतदान दल पर हमला हो गया। इसमें 3 लोगों को मामूली चोट आई! पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान समाप्त होने के बाद गंधवानी से जब मतदान दल मतपेटिया और सामग्री लेकर रवाना हो रहा था, उसी दौरान ग्राम गरवाल में निर्दलीय प्रत्याशी भंगड़ी बाई की जीत होने पर विपक्ष के लोगों ने विवाद शुरू कर दिया और देखते-देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। मतदान दल की टीम पर भी लोगों के द्वारा पथराव कर दिया और गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। इस घटनाक्रम में तीन मतदान कर्मियों को चोट आई, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया।
मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी प्रशासन ने तुरंत मौके पर पुलिस बल भेजा और मतदान दल को वहां से लेकर आए। पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, पुलिस कार्रवाई जारी है।
इस संबंध में दिलीप सिंह बिलवाल (SDOP कुक्षी) ने बताया कि ग्राम गरवाल में मतगणना समाप्त होने के बाद चुनाव दल मतपेटियां लेकर बस में बैठ गए थे। बस जा रही थी, तो जीतने वाले प्रत्याशी ने पटाखे फोड़े और हारने वाले की और पत्थर फेंके। उसी के बीच से जाती मतदान दल की बस परभी पत्थर फेंके गए। जिससे गाड़ी के कांच टूट गए। 12 पुलिस वाहन के कांच टूटे हैं। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। 100 से 150 लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए रही है।