Stopped at Airport : शाहिद कपूर की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका, सामान तलाशा! 

सिक्योरिटी को सामान में जो मिला, वो थी बेहद दिलचस्प चीज!

891

Stopped at Airport : शाहिद कपूर की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका, सामान तलाशा! 

Mumbai : मशहूर एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सुर्ख़ियों में हैं। वे क्रिसमस मनाने के लिए अपनी मां से मिलने जा रही थी। तभी एयरपोर्ट पर उन्हें सिक्योरिटी स्टाफ ने रोक लिया। मीरा ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया।

हुआ कुछ यूं कि मीरा क्रिसमस मनाने के लिए अपनी मां से मिलने जा रही थी, तभी एयरपोर्ट पर उन्हें सिक्योरिटी वालों ने रोका और उनके बैग को चैक किया। मीरा के बैग में एक कांच का जार मिला। सिक्योरिटी को लगा कि उनके हाथ कोई ख़ास चीज लग गई। क्योंकि, बैग में कांच का एक जार था। जब उस जार को खोला गया तो उसमें सिक्योरिटी वालों को गोभी शलजम का अचार मिला।

IMG 20221227 WA0086

सिक्योरिटी वालों को भी हंसी आ गई। इसके बाद मीरा को जाने दे दिया गया। इस कहानी को बताते हुए मीरा ने कहा कि जब आपको एयरपोर्ट पर घर का बना खाना ले जाने के लिए सिक्योरिटी द्वारा रोका जाता है। तो उन्होंने बताया कि यह गोभी-शलजम का अचार है। यह देखकर लोगों को अंदाजा हो जाता है कि तुम पंजाबी हो।

मीरा ने आगे कहा कि अंत में उन्हें मुझे जाने दिया। लेकिन, इसे देखते ही वहां के स्टाफ हंसने लगे और कहा कि जाने दीजिए। मीरा का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीरा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक पैकेट दिख रहा है, जो प्लास्टिक से पैक है और उसके अंदर वही आचार है।