तूफान फेंगल अब अंतिम चरण में, अगले 2 दिन रहेगा असर,MP में तापमान में अगले 4 दिन रहेगा उछाल

284

तूफान फेंगल अब अंतिम चरण में, अगले 2 दिन रहेगा असर,MP में तापमान में अगले 4 दिन रहेगा उछाल

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

दक्षिणी राज्यों में चक्रवाती तूफान के कारण अभी भी तमिलनाडु में घनघोर बारिश हो रही है और यह सिलसिला कल तक चलने की संभावना है। हालांकि इसके बाद भी बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पूर्वी हवाओं संग आ रहे बादल तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र में बारिश की निरंतरता बनाए रखेंगे। बहरहाल तूफान का असर चेन्नई से अब बेंगलुरु की तरफ 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सक्रिय हो रहा है, जहां पर कर्नाटक के दक्षिण पूर्व भाग में भारी बारिश तमिलनाडु की तरह होगी।

तमिलनाडु का दक्षिणी भाग थोड़ी राहत लिए होगा। तूफान के कारण बादलों का फैलाव कई राज्यों से होकर गुजर रहा है जिसमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश का निचला हिस्सा, झारखंड, बिहार और बंगाल तक फैला हुआ है। बारिश की संभावना केवल उड़ीसा में है जहां पर तूफानी बादल सक्रिय है और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में भी बारिश की संभावना बन रही है।

मध्य प्रदेश में बादलों का फैलाव केवल दक्षिण पूर्वी भाग में है। शेष स्थानों पर बेहद हल्के बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में दक्षिणी हवाओं के कारण ठंडक में कमी आएगी क्योंकि पश्चिमी हवाएं अब और ऊपर की तरफ उठते हुए पाकिस्तान से सीधे लद्दाख और कश्मीर से होकर गुजर रही है, जहां पर बर्फबारी की संभावना निरंतर अभी बनी हुई है।

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में फिर से ठंड अपना असर दिखाएगी। जब उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी की स्थिति पैदा होगी। खासकर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी का माहौल बनेगा।