अजब-गजब Pumpkin
:कभी नहीं देखे होंगे ऐसे कद्दू
फोटो देखकर अचंभित हो रहे होंगे, विश्वास भी नहीं हो रहा होगा। न तो ये सजावटी वंदनवार है और न ही कृत्रिम रंगों से साज-सज्जा की गई है। यह सभी कद्दू (पमकीन) है, जिसकी सब्जियां बनाई जाती है। मैंने भी पहली बार जब लंदन के Kew garden एवं Horniman Museum के बाटनिकल गार्डन में इन्हें प्रत्यक्ष देखा था तो विश्वास नहीं हो रहा था। क्योंकि उसके पहले ऐसा न तो देखा था और न ही सुना था। लेकिन दोनों ही गार्डन में देखने के बाद अविश्वास तिरोहित हो गया था। कद्दू (कुम्हड़ा)की इतनी सारी किस्मों से परिचित होना मेरे लिए तो विश्व के सात आश्चर्यों से भी बढ़कर था।
क्योंकि जहां भी कहीं मैं जाता हूं पेड़, पौधे, फूल मुझे ज्यादा आकर्षित करते हैं। दोनों ही बाटनिकल गार्डन में कोई कद्दू जमीन में ढोलक की तरह उग रहा था तो कोई लता में लटक कर वंदनवार सा अहसास करा रहा था। किसी पर लगता था कि आधे हिस्से में पेंटिंग कर आकर्षक स्वरूप दिया गया हो । सच मानिए घंटों तक निहारता रहा, फोटो क्लिक करता रहा था।
सोचा क्यों न अपने यहां इन्हें उगाया जाएं। अतः वहां की नर्सरी से सीड्स के पैकेट लेकर आया। मेरे यहां खुली जमीन न होने से मेरे बागवानी के सिद्ध मित्रों को, जो कि देशभर में फैले हैं, उन्हें बीज भेजें। लेकिन अपने देश की आबोहवा इनके अनुकूल न होने से या इन्हें उगाने की सही विधि ज्ञात न होने से किसी भी मित्र को सफलता नहीं मिली।
आप भी फोटो देखकर आह भरे या वाह करें … लेकिन कद्दू तो ऐसे भी होते हैं।
महेश बंसल, इंदौर