शहडोल में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

530

शहडोल में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

शहडोल: शहडोल में कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन में शहडोल और आसपास के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर ने अलग से एक संयुक्त टीम का गठन किया है। इस टीम में डिप्टी कलेक्टर भागीरथ लहरे, अधीक्षक भू-अभिलेख शिव शंकर मिश्रा, अधीक्षक भू प्रबंधन संदीप बघेल और प्रभारी तहसीलदार भावना डेहरिया शामिल है।

इस टीम द्वारा अभी तक जांच में कुल 18 ग्रामों में 1768 अवैध प्लॉट का निर्माण होना पाया गया।

कलेक्टर ने इन सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही संबंधित हल्का पटवारियों के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं।