Strict Action by CM Shivraj: मेडिकल कॉलेज के डीन सहित तीन को हटाया

525
Strict Action by CM Shivraj

 Strict Action by CM Shivraj

Bhopal MP: कमला नेहरू अस्पताल में हुई आग लगने की दुखद घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आज सख्त एक्शन लिया है।

गांधी मेडिकल कॉलेज,भोपाल के डीन डॉ. जितेन्द्र शुक्ल, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ.लोकेन्द्र दवे, कमला नेहरू अस्पताल के संचालक के के दुबे को उनके पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही सीपीए विद्युत विंग के उपयंत्री
अवधेश भदौरिया को निलंबित किया गया।

Strict Action by CM Shivraj

ज्ञात रहे कि इस दुर्घटना में चार बच्चों की मौत हो गई थी।

इसी बीच पता चला है कि कमला नेहरू अस्पताल से लगभग 10 बच्चों को जेपी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

untitled 2021 11 09t073116.446 sixteen nine 0

Also Read: साँच कहै ता ! डाक्टर की पर्ची और अदालत का फैसला

अब डॉ. अरविंद राय GMC के नए डीन होंगे। वहीं, डॉ. दीपक मरावी को हमीदिया का नया अधीक्षक बनाया जा रहा है।

डॉ. राय सर्जरी विभाग के HOD हैं। डॉ. मरावी ऑर्थोपीडिक्स के सीनियर डॉक्टर हैं।