

Strict action on illegal mining: मेसर्स मुंगेर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 15.36 लाख रुपये की शास्ति, मशीनें और डम्पर राजसात
Chhindwaraछिंदवाड़ा जिले में अवैध खनन पर प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। चौरई तहसील के ग्राम बांकानांगनपुर में मुरूम का अवैध उत्खनन प्रमाणित होने पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मेसर्स मुंगेर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 15,36,000 रुपये की शास्ति अधिरोपित की है। साथ ही, अवैध उत्खनन में संलिप्त 313D2 CAT मॉडल की पोकलेन मशीन (आई.डी. नंबर CAT0313DAFAP00332) और डम्पर (क्रमांक MP28H1957) को राजसात कर लिया गया है। यह कार्रवाई म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत की गई है।
9 मार्च 2025 को खनिज विभाग की टीम ने बांकानांगनपुर-बड्डाढाना मार्ग पर 4.792 हेक्टेयर भूमि में अवैध मुरूम उत्खनन करते हुए उक्त मशीनें पकड़ीं। मौके पर मौजूद चालकों ने स्वीकार किया कि यह कार्य मेसर्स मुंगेर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रोड निर्माण के लिए किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि कंपनी को केवल सीमित क्षेत्र और समय के लिए खनन की अनुमति थी, लेकिन अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध उत्खनन जारी था।
खनिज अधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार, कंपनी ने प्रशमन राशि भी जमा नहीं की। इस कारण अर्थदण्ड और पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति की राशि को दोगुना करते हुए 15.36 लाख रुपये की शास्ति अधिरोपित की गई। जब्त मशीन और डम्पर को शासन हित में नीलामी के लिए रखा जाएगा।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में अवैध खनन के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।