Strict Action Against Negligent Officers: लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही – कहा कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने

1966

Strict Action Against Negligent Officers: लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही – कहा कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। कमिश्नर नर्मदापुरम श्री श्रीमन् शुक्ला ने आज सोमवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त श्रीमति अंजली जोसेफ, संयुक्त आयुक्त श्री जी सी दोहर विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। कमिश्नर श्री शुक्ला ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन की समीक्षा कर नल जल योजनाओं का कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण यंत्री पीएचई एवं सभी कार्यपालन यंत्री पीएचई को मैदानी स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Strict Action Against Negligent Officers: लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही - कहा कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने

उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।कमिश्नर श्री शुक्ला ने नगरीय प्रशासन विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पीएम आवास निर्माण के कार्य समय पर पूर्ण कराने एवं स्वीकृत आवासों में समय पर हितग्राहियों को किस्त जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 की समीक्षा कर लक्ष्य के विरुद्ध शतप्रतिशत पंजीयन किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाह योजना और दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

Strict Action Against Negligent Officers: लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही - कहा कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने

उन्होंने सुव्यवस्थित ढंग से योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजन करने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर श्री शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि संभाग के दिनों जिले में जिला मुख्यालय सहित मैदानी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। सभी स्वास्थ्य संस्थाएं पूरी तरह क्रियाशील रहे।कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना में भुगतान समय पर किए जाए। जिला अस्पताल के एसएनसीयू यूनिट एवं एनआरसी का प्रभावी ढंग से संचालन करें। इन इकाइयों से डिस्चार्ज हुए बच्चों का नियमित अंतराल में फॉलोअप भी किया जाए। कमिश्नर ने आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने के कार्य में अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर नियमित टीकाकरण किए जाएं।