Strict action of CM : मंच से की फूड ऑफिसर और इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की घोषणा
Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा और राजगढ़ जिले में ओला प्रभावित फसलों का जायजा लिया। इस दौरान CM को कहीं से जानकारी मिली कि कालीपीठ गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी हुई है। राशन की दुकानों से लोगों को पर्याप्त राशन नहीं दिया गया। CM ने मंच से जिला आपूर्ति अधिकारी और फ़ूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड करके की घोषणा की।
मंच पर CM ने कहा कि मुझे एक शिकायत मिली है कि कालीपीठ गांव में ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं दिया गया। उन्होंने तत्काल कलेक्टर को बुलाकर जानकारी ली कि ये किसकी जिम्मेदारी है। जब उन्हें बताया गया कि फूड ऑफिसर और फूड इंस्पेक्टर इसके लिए जिम्मेदार हैं तो उन्होंने दोनों को मंच से सस्पेंड करने की घोषणा की। CM ने कलेक्टर के साथ कमिश्नर को भी वहीं बुलाया और कहा कि पूरे राजगढ़ जिले की राशन दुकानों की जांच कराइ जाए। जो भी गड़बड़ी करे, उसे छोड़ना मत।
ग्राम काली पीठ में राशन से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। मैं फिर कह रहा हूं कि गरीब का राशन अगर किसी ने खाया है उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा, सबको जेल भिजवाऊंगा।
मैं जिला आपूर्ति अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करता हूं : CM pic.twitter.com/UgXdmtTIUt
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2022
उन्होंने कलेक्टर को हर राशन दुकान का पर्यवेक्षण करने की हिदायत दी। उन्होंने कमिश्नर को भी बुलाकर कहा कि आप भी देखिए, सभी दुकानों को चेक करवाइए और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं और जेल भिजवा दें। CM ने सख्त लहजे में ये भी कहा कि FIR का मतलब ये हो कि जेल जाए, कोई बचना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि 5 किलो राशन मोदी जी भेज रहे हैं और 5 किलो राज्य शासन दे रही है। इसका मतलब ये नहीं कि कोई भी उसमें अफरा तफरी कर दे। ये मेरा सबसे गरीब इलाका है, यहाँ ये सब नहीं चलने दूंगा।