CM के सख़्त तेवर: मंच से ही नायब तहसीलदार की जाॅच के निर्देश कलेक्टर को दिए

1821
Politico Web

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के भीकनगांव में जनदर्शन यात्रा पर पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान का ऐतिहासिक और भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान सीएम ने शहर में 6 करोड 15 लाख रूपये बनने वाले पालिका काम्पलैक्स और विकास कार्य का भूमि पूजन किया।

CM के सख़्त तेवर

एक बार फिर शिवराज सिह चौहान अपने अलग अन्दाज और अलग तेवर में दिखे। भीकनगांव में मंच से ही नायब तहसीलदार की जाॅच के आदेश देकर कार्यवाही के कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश दिये। भीकनगांव में ग्रामीणो ने नायब तहसीलदार ममता मिमरोट की रिश्वत लेने की शिकायत की थी।

सीएम ने मंच से कहाॅ की मैने जाॅच के आदेश दिये है। भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नही होगा। इस दौरान भीकनगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिविल अस्पताल बनाने और नगर परिषद द्वारा बनाये जा रहे बगीचे का नाम स्वर्गीय नंदकुमार सिह चौहान के नाम पर करने की घोषण की। झिरन्या से भीकनगांव तक की जन दर्शन यात्रा मे हुए जोरदार जगह जगह जोरदार स्वागत से सीएम अभिभूत हो गये।

Also Read: Politico Web- Bureaucracy पर लगाम, कहीं चुनाव जीतने की जुगत तो नहीं

देखिए वीडियो: कलेक्टर को निर्देश देते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान