CM Shivraj Singh के सख्त तेवर:मंच से अधिकारियों को दिए निर्देश-राजनिवास दुष्कर्म काण्ड से जुड़े अपराधियों को जमींदोज करे

2164
CM Shivraj Singh

CM Shivraj Singh के सख्त तेवर:मंच से अधिकारियों को दिए निर्देश-राजनिवास दुष्कर्म काण्ड   से जुड़े अपराधियों को जमींदोज करे

रीवा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने रीवा के सर्किट हाउस राज निवास में कल हुए दुष्कर्म कांड को लेकर सख्त रवैया अपनाया है।

रीवा में आज आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने मंच से ही एडीजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि राजनिवास दुष्कर्म काण्ड से जुड़े सभी अपराधियों को जमींदोज करे। चाहे कोई भी हो हमारी बेटियों पर बुरी नजर उठाएगा, बख्शा नहीं जाएगा।

पता लगाकर बताएं कि अपराधी के नाम राजनिवास किसके कहने पर, किसने आवंटित किया, उसे भी हम नहीं छोड़ेंगे..।

CM Shivraj Singh के सख्त तेवर

आज आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री ने रीवा में 580.7542 करोड रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया l

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस परCM Shivraj Singh ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से हजारों युवाओं को लाभान्वित कियाl।

Flashbak: इंदौर में परिवार परामर्श केंद्र- अभिनव क़दम 

आखिर कब तक शर्मसार होती रहेगी मानवता…

घर पाने वाले इन 5.25 लाख परिवारों की दुआएं 2023-24 में असर दिखाएंगीं मोदी-शिवराज