Strict to Hell : पत्नी से हैवानियत करने वाले से रात भर पूछताछ – न्याय की उम्मीद में पुलिस कमिश्नर से मिली हैवान की पहली पत्नी

1169

Indore : मांगलिया स्थित फार्म हाउस में अपनी पत्नी के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी राजेश विश्वकर्मा से शिप्रा पुलिस ने रातभर पूछताछ की। पूछताछ में वह पत्नी पर किसी प्रकार के अत्याचार नहीं करने की बात कहता रहा। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन ने उसकी आलीशान फाॅर्म हाउस को जमींदोज कर दिया है। इसी बीच, आरोपी की पहली पत्नी पुलिस आयुक्त के पास पहुंची और अपनी पीड़ा जताते हुए बोली कि मुझे न्याय चाहिए।

पहली पत्नी ने बताया कि आरोपी मूलत: नागदा धार का रहने वाला है। उसके पिता की नागदा में कृषि यंत्र बेचने की दुकान है। पिता ने उसकी करतूत देखते हुए उसे घर से निकाल दिया था। इंदौर में उसने फार्म हाउस खोला था।

फेसबुक से हुई दोस्ती

पहली पत्नी ने बताया कि वह छावनी में रहने वाले अग्रवाल परिवार से ताल्लुक रखती है। फेसबुक से उसकी दोस्ती राजेश से हुई थी। राजेश के रहन-सहन से वह प्रभावित हुई और वर्ष-2003 में उसने राजेश से प्रेम विवाह किया था। चार-पांच साल तक राजेश का व्यवहार ठीक रहा। इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा। विवाद के चलते मैं उससे अलग होकर लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉम्बे हाॅस्पिटल के समीप शेखर प्लेनेट में आकर रहने लगी।

मनुहार के बहाने आने लगा

जब मैं अकेली रहने लगी तो वह मनुहार करने घर आने लगा। इस दौरान भी उसने मुझसे जबरन संबंध स्थापित कर लिए। वर्ष-2019 में वह मुझे छोड़कर रायपुर रहने चला गया। दूसरी महिला से शादी की और उसे लेकर फार्म हाउस आ गया। उधर, जब मुझे राजेश के दूसरे विवाह की जानकारी लगी तो भरण-पोषण के लिए कुटुंब न्यायालय में याचिका दायर की, जहां अभी फैसला होना बाकी है।

पोर्न फिल्म देखने का शौकीन

आरोपी के बारे में पता चला कि वह छोटी उम्र से ही पोर्न फिल्में देखने लगा था। इससे उसकी आदत बिगड़ गई। नागदा में कुछ युवतियों को छेड़ने व अश्लील बात करने के कारण उसके पिता ने बदनामी के डर से भगा दिया था। कुछ दिन वह दोस्तों के घर रहा और उन्हें भी पोर्न फिल्म का आदी बना दिया।

50 से अधिक लड़कियों का शोषण

जानकारी के मुताबिक दूसरी पत्नी होने के साथ ही उसके फॉर्म हाउस पर रोजाना नई-नई लड़कियां लाई जाती थीं। इन लड़कियों को नशा कराने तथा पोर्न फिल्म दिखाकर यौन शोषण का शिकार बनाया जाता था। पूछताछ में उसने 50 से अधिक लड़कियों के फार्म हाउस में आने की बात कबूली है। हालांकि, दूसरी पत्नी के अलावा किसी ने आरोपी के खिलाफ अब तक शिकायत नहीं की है।