Strictness of police on festival: धुलेंडी, शबे बरात और रंगपंचमी को लेकर पुलिस सतर्क

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज किया, गुंडों पर लगाम कसी

760
SPS Officers Promotion

Indore : होली, शबे बरात और रंगपंचमी को लेकर पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस ने मोहल्ला समिति और शांति समिति की बैठक की। बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में सख्ती की। पुलिस रात में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस उत्पात मचाने वाले बदमाशों को चिन्हित कर रही है, जिससे की इन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

सेंसेटिव इलाकों में चैकिंग

पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और पुलिस के डॉग स्क्वॉड ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर के कई संवेदनशील इलाकों में सघन चैकिंग की। भोपाल में बांग्लादेशी आतंकियों के पकड़ाने के बाद त्योहारों के मद्देनजर इंदौर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। भोपाल में जांच एजेंसी को आतंकियों के पास से पेट्रोल बम बनाने की सामग्री मिली थी। इसके बाद से प्रदेश भर में सभी एजेंसियों का हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी कड़ी में इंदौर में भी होली और शब-ए-बारात के त्योहार को देखते हुए इऊर और डॉग स्क्वॉड की टीम सर्चिंग करती रही।

इन जगहों पर सख्ती

इंदौर रेलवे स्टेशन के पूरे परिसर, माल गोदाम व ट्रेन की बोगियों में बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वॉड ने चैकिंग की। इसके अलावा बस स्टैंड, खजराना गणेश मंदिर, हाईकोर्ट, जिला कोर्ट, कलेक्टर कार्यालय व अन्य सरकारी इमारतों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी चैकिंग की गई। टीम ने शहर के संवेदनशील इलाकों में शामिल खजराना, छोटी खजरानी, आजाद नगर, चंदन नगर, बंबई बाजार, मूसाखेड़ी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, जूना रिसाला, सदर बजार, जिंसी क्षेत्र आदि में भी सर्चिंग की।

बदमाशों के घर पहुंची पुलिस

शांतिपूर्ण तरीके से जनता त्यौहार मना सके इसके लिए शहर भर के थानों को कमिश्नर ने अलर्ट किया है। इसमें थानों के टीआई अपने-अपने इलाकों में जाकर गुंडों को थाने लेकर आ रही है। इसके साथ ही उनसे डोजियर भरवाने के साथ-साथ शहर छोड़ने की हिदायत तक दी जा रही है।

शहर के बाबा, दादा और उस्तादों के घर पुलिस पहुंचकर चेतावनी दे रही है कि अपराध किया तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने दो दिन पहले अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने आगामी त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही थी।

इसके चलते शहर के कई थानों में गुंडों का मजमा लगा है। यहां थाना प्रभारी सीधे तौर पर गुंडों को लाकर उनसे डोजियर भरवा रहे हैं।

खजराना टीआई दिनेश वर्मा ने अपने इलाके में मार्च निकाला। वह पैदल मार्च निकालते हुए गुंडों के घर पहुंचे। उनकी तलाशी ली और थाने आकर डोजियर भरने की बात कही। उन्होंने इलाके में गुंडों को चौराहे पर खड़े होकर होली और रंगपंचमी पर अपराध न करने और शहर में नहीं रहने की हिदायत दी। इस दौरान गुंडे भय्यू सुरीला ओर अशफाक बाबा नाम के बदमाशों के घर भी पहुंचे।

शहर छोड़ने की चेतावनी

चंदन नगर में हर साल सांप्रदायिक माहौल को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखी जाती है। जिसमें ळक दिलीप पुरी ने सोमवार को बदमाशों को बुलाया था। उन्होंने गुंडों को होली की रात से लेकर अगले दिन तक शहर छोड़ने की हिदायत दे दी। रावजी बाजार में भी गाड़ी अड्?डा और प्रकाश के बगीचे से थाने लेकर आए गुंडों को अधिकारी ने होली और रंगपंचमी पर शहर से बाहर रहने का आदेश दिया है।