Strictness of traffic police : पुलिस ने ‘पापा’ और ‘सोमेश’ किसी को नहीं छोड़ा

रेड लाइट का 12 बार उल्लंघन, छह हजार का चालान वसूला

713

Indore : यातायात पुलिस नियमों का पालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में नंबर प्लेट पर डिजाइन करवाकर नंबरों से ‘पापा’ और ‘सोमेश’ लिखाने वाले बाइक और कार चालक ट्रैफिक पुलिस के शिकंजे में आ गए। वहीं 12 बार नियम तोडृने वाले कार चालक को भी छह हजार रुपए चालान भरना पड़ा।

मधुमिलन चौराहा पर रेड लाइट उल्लंघन करने पर कार (एमपी 09- सीई- 3168) को रोका गया। उक्त कार के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गई तो पाया कि पूर्व में भी रेड लाइट उल्लंघन के 12 ई-चालान है व ई-नोटिस की समन शुल्क राशि जमा नहीं की गई। इस पर वाहन चालक से मौके पर 6 हज़ार रुपए समन शुल्क जमा करवाया गया।

वहीं एक बुलेट की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसने नंबर प्लेट पर नंबर इस तरह लिखे थे कि वे ‘पापा’ नजर आ रहे थे। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह ने सूबेदार चंद्रेश मरावी, सूबेदार अरुण परमार, आरक्षक संजय को उक्त बुलेट के रजिस्टर्ड पते पर भेज कर वाहन चालक धर्मेंद्र सोलंकी के घर जाकर अमानक नंबर प्लेट के लिए जुमार्ना करते हुए, मौके पर ही वाहन स्वामी से तय मानक अनुसार नंबर प्लेट बनवाकर लगवाई गई।

इसी प्रकार ट्रैफिक हेल्पलाइन पर एक जिम्मेदार नागरिक द्वारा कार जिस पर अमानक नंबर प्लेट लगी हुई है की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी गई। गुरुवार को सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार ने इस कार को रोका और जुर्माने की कार्यवाही कर, समन शुल्क राशि की वसूली गई। वाहन चालक को तय मानक अनुसार नंबर प्लेट लगवाने के बाद ही वाहन चलाने की हिदायत दी।

IMG 20220327 WA0014

पुलिस का विशेष अभियान

परदेशीपुरा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में कलाली के साथ ही सब्जी मंडी और सराफा बाजार में भी आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में कोई भी संदिग्ध नहीं पकड़ाया। परदेसीपुरा के एसीपी निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी को पूरे थाना क्षेत्र में हर रोज चेकिंग पॉइंट बदलकर इलाकों में चेकिंग के निर्देश दिए हैं। कल इसी कड़ी में दोनों अधिकारी अपने मातहतों के साथ सबसे पहले विश्रांति चौराहे पर पहुंचे इसके बाद कलाली की चेकिंग की गई। यहां शराबियों की तलाशी भी ली गई इसके बाद पुलिस टीम सब्जी मंडी में पहुंची। यहां आए दिन शिकायत मिलती है कि नशेड़ियों हो का कब्जा रहता है। वहीं पुलिस ने नंदा नगर रोड पर सर्राफा कारोबारियों से भी संपर्क किया उन्हें संदिग्धों के बारे में पुलिस को खबर करने के लिए समझाइश दी गई।