Strictness on Bikes : पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बाइकों पर सख्ती, 363 चालकों से ढाई लाख जुर्माना वसूला!

193
Strictness on Bikes

Strictness on Bikes : पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बाइकों पर सख्ती, 363 चालकों से ढाई लाख जुर्माना वसूला!

चेकिंग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, शराब लेकर जाने वालों को भी पकड़ा!

Indore : नए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने आते ही सुस्त पड़े ट्रैफिक विभाग को चुस्त किया। विभाग ने रात में मोर्चा संभालते हुए बाइक के साइलेंसर से पटाखे की आवाज तथा तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों पर कार्रवाई की। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 363 वाहन चालकों से ढाई लाख रुपए चालान के रुप में वसूले गए।

Also Read: Strictness on Helmet : केंद्र ने घटिया हेलमेट बनाने वाली 162 कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए, सुरक्षा मानक सख्त किए!

WhatsApp Image 2024 10 28 at 10.37.07

26 अक्टूबर की शाम से देर रात तक वरिष्ठ अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बल ने सघन वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग में शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले, सायलेंसर मॉडिफाई कर कर्कश ध्वनि निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों पर विशेष निगरानी रखी गई। शराब पीकर वाहन पर 82 के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान चाकू के साथ भी 3 बदमाश पकड़े गए, जिनके विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: Big Action: दंतेवाड़ा मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही मामले में जिला चिकित्सालय की नेत्र सर्जन डॉ गीता नेताम निलंबित