Strictness on Rickshaw : तीन से ज्यादा सवारी बैठाने पर लाइसेंस निलंबित होगा!

चालक ने अपने पास सवारी बैठाई तो मालिक पर जुर्माना

458

Strictness on Rickshaw : तीन से ज्यादा सवारी बैठाने पर लाइसेंस निलंबित होगा!

Indore : ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के बेलगाम संचालन पर परिवहन विभाग ने लगाम लगाने के प्रयास शुरू किए हैं। चालक अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे। तेजी गति से लगाकर म्यूजिक सिस्टम पर भी रोक लगाई गई है। रिक्शा में चालक अतिरिक्त सीट नहीं लगा पाएंगे और तीन से अधिक सवारी बैठा पाएंगे।

नियमों को उल्लंघन करने पर परमिट रद्द करने से लेकर चालक का लाइसेंस तक निरस्त किया जाएगा। परिवहन विभाग ने इस संबंध में हाल ही में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार ने ऑटो रिक्शा और ई- रिक्शा को लेकर जो नए प्रावधान किए हैं उसके अनुसार अब ऑटो रिक्शा में तीन से ज्यादा सवारियां बैठाई तो चालक का ड्राइविंग लाइसेंस 6 माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

ऑटो और ई-रिक्शा में किसी प्रकार से परिवर्तन नहीं कर पाएंगे। अतिरिक्त सीट भी नहीं लगा पाएंगे। म्यूजिक सिस्टम नहीं लगवा सकेंगे। इन नियमों का उल्लंघन होने पर परमिट निरस्त कर दिया जाएगा और दोबारा जारी नहीं होगा। चालक ने यदि अपनी सीट पर किसी को बैठाया तो चालक के साथ ही मालिक को भी एक हजार रुपए का दंड भुगतना होगा।

महत्वपूर्ण नंबर लिखना होंगे
ऑटो या ई-रिक्शा वालों को जरूरी मोबाइल और फोन नंबर का वाहनों पर उल्लेख करना होगा। इसमें एंबुलेंस, डायल 100, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस अधीक्षक व यातायात पुलिस के नंबर रखना जरूरी है। वाहन हमेशा साफ-स्वच्छ हालत में रखना जरूरी है। सरकार ने ई-रिक्शा और ई-गाड़ी को परमिट से मुक्त रखा है। जहां परमिट वाले वाहनों की बात आएगी तो सरकार सीएनजी ऑटो रिक्शा को ही प्राथमिकता देगी।