Student Commits Suicide : कानून के छात्र ने ख़ुदकुशी की, परिवार ने छुपाया

पुलिस को गुमराह करने के लिए कई बार बयान भी बदले गए

819
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Student Commits Suicide : कानून के छात्र ने ख़ुदकुशी की, परिवार ने छुपाया

Indore : शुक्रवार रात एलएलबी के एक छात्र ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लेकिन, उसके परिजनों ने घंटो तक पुलिस को सूचना नहीं दी। घटना स्थल को भी साफ़ कर दिया। देर रात पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। जिस बंदूक से गोली मारी वह भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है।
छात्र का नाम राफे पुत्र आतिफ रशीद निवासी नयापुरा गया है। राफे ने रात करीब 8 बजे ही गोली मार ली थी। सबसपहले राफे की मां साजिदा दूसरी मंजिल पर पहुंची तब उन्हें बेटे के गोली मारकर आत्महत्या करने का पता चला। राफे मृत अवस्था में फर्श पर पड़ा था। सूचना मिलने पर रात करीब साढ़े 12 बजे टीआई संतोषसिंह यादव, कोतवाली एसीपी वीरेंद्र शर्मा और एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दबाव बनाया तो घर वाले बंदूक देने के लिए तैयार हुए। राफे के पिता आतिफ वकील हैं और राफे भी कानून का छात्र था। ये हत्या है या आत्महत्या पुलिस इस गुत्थी में ही उलझी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो राफे का शव संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर मिला। पुलिस को घटना की जानकारी लगभग 5 घंटे बाद दी गई। छात्र के शव के आसपास परिजनों ने सफाई कर लाइसेंसी बंदूक को छुपा दिया था। घटना में पुलिस को गुमराह करने के लिए कई बार बयान भी बदले गए।
संदिग्ध मामला होने पर पुलिस ने छात्र के शव को पीएम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया वही मौके पर एफएसएल अधिकारी पहुंचे। फिलहाल पुलिस छात्र के आत्महत्या या फिर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वजह सामने आ सकती है। पुलिस ने काफी पूछताछ के बाद लाइसेंसी 22 बोर की राइफल को बरामद किया, लेकिन बंदूक से चली हुई गोली का खोल अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई। यह भी बताया जा रहा है कि छात्र और उसके पिता के बीच में कई समय से विवाद चल रहा था।