Student Hanged Herself : कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट से स्पष्ट कुछ नहीं!  

सुसाइड नोट में लिखा 'मां मुझे माफ कर देना अब यह जिल्लत की जिंदगी नही जी सकती!'

461
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Student Hanged Herself : कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट स्पष्ट कुछ नहीं!

Indore : बाणगंगा इलाके में रहने वाली बीकॉम सेकंड ईयर की एक छात्रा तनु (19 साल) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को उसका एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें छात्रा ने काफी उलझी हुई भाषा में अपने मरने की वजह बताई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी।

IMG 20231011 WA0078

ये पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाली तनु पिता रामलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि तनु पढ़ाई में काफी अच्छी थी। घर में तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। पिता ऑइल-पेंट कंपनी में नौकरी करते हैं और मां एक अस्पताल में सफाई का काम करती हैं। घर की आर्थिक हालत भी ठीक-ठाक है। लेकिन, तनु हमेशा कुछ ज्यादा सोचती ही थी, इस कारण वह पिछले दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी।

छात्रा के बड़े पापा के लड़के ने बताया कि सुसाइड से एक दिन पहले तनु से उसकी बात हुई थी। इस दौरान वह काफी हंसी मजाक भी कर रही थी। ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है। इससे पहले दो बार जब वह डिप्रेशन में थी, तो उसे काफी समझाया भी गया था। जिसके बाद वो नार्मल हो गई थी।

IMG 20231011 WA0079

मां मुझे माफ कर देना

आत्महत्या से पहले तनु ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मां मुझे माफ कर देना अब यह जिल्लत की जिंदगी नही जी सकती। आपने पूरी लाइफ स्ट्रगल किया है। मुझ में आपके जैसी हिम्मत नहीं है। वैसा मैं नहीं कर पाउंगी। माफ कर देना। आपकी आखिरी उम्मीद भी साथ छोड़ रही है। मां आई लव यू सो मच। ज्यादा दिन रोना भी मत। प्लीज हमेशा खुश रहना। जो भी कर रही हूं अपनी मर्जी से कर रही हूं। आगे का भविष्य दिख नहीं रहा है। हर तरफ से निराशा ही दिखती है। मेरी बॉडी के ऑर्गन डोनेट कर देना। आई एम सॉरी मां। आई लव यू। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।