Student Innovation Fund: MP में 100 करोड़ की लागत से बनेगा स्टूडेंट इनोवेशन फंड

558

Student Innovation Fund: MP में 100 करोड़ की लागत से बनेगा स्टूडेंट इनोवेशन फंड

भोपाल: मध्यप्रदेश में स्टार्ट अप पॉलिसी के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को व्यवसाय आरंभ करने के लिए प्रेरित करनेके लिए प्रदेश में सौ करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने युवा पंचायत में 23 मार्च को यह घोषणा की थी कि स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाए। इसे बनाए जाने के लिए सुझाव प्रस्तुत करने राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति इस संबंध में विचार विमर्श करके अपनी अनुशंसा प्रस्तुत करेगी।

इस समिति में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता, खेल विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुकर्जी, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि को सदस्य बनाया गया है।

स्टूडेंट इनोवेशन फंड बरने के बाद स्टार्ट अप पॉलिसी के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को व्यवसाय आरंभ करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। इससे उनकी प्रारंभिक मदद भी की जाएगी।