Student Slit Her Throat : ओरीजनल डॉक्यूमेंट के बदले नर्सिंग कॉलेज ने 3 लाख मांगे तो छात्रा ने गला काटा!

देखिए VDO : SP मनोज कुमार सिंह ने क्या जानकारी दी!

Student Slit Her Throat : ओरीजनल डॉक्यूमेंट के बदले नर्सिंग कॉलेज ने 3 लाख मांगे तो छात्रा ने गला काटा!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : यहां एक नर्सिंग की छात्रा ने गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा कि छात्रा कमला डाबर ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्रा है। वह यहाँ से नर्सिंग की पढाई कर रही है। छात्रा ने ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग पर आरोप लगाया कि कॉलेज के प्रबंधक ने उसके ओरीजनल सर्टिफिकेट रखे है। छात्रा ने जब ओरीजनल सर्टिफिकेट माँगे, तो उससे 3 लाख रुपए की मांग की गई। छात्रा के माता-पिता मजदूरी का काम करते है और वे तीन लाख रुपये देने मे सक्षम नहीं है। इससे परेशान होकर छात्रा कमला डाबर ने गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहाँ आईसीयू मे उसका उपचार जारी है। अब पीडित छात्रा और उसकी माँ ने माँग की है कि छात्रा के ओरीजनल सर्टिफिकेट दिलाए जाएं। पूरे मामले मे कोतवाली थाना पुलिस जाँच कर रही है।

ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज मे नर्सिंग कर रही छात्रा का कहना है कि ओरीजनल डॉक्यूमेंट मांगने पर उससे 3 लाख जमा करवाने की बात कही गई। इस वजह से उसने अपना गला काट लिया।

जीएनएम सेकंड ईयर की घायल छात्रा कमला डावर ने बताया कि ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग गए थे। शिवानी मेम को मैने डाक्यूमेंट का बोला था, डाक्यूमेंट दे दो मेरे ओरिजनल, मेम बोले कि तीन लाख रुपए तू जमा कर दे फिर ले जाना। तीन लाख रूपए कहां से लाऊं? मेरे मम्मी पापा तो मजदूर है इतने पैसे कहां से लाएंगे। मैंने फिर गला काट लिया।

पुलिस ने कहा कि कार्यवाही होगी

एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कमला डावर नाम की लड़की ने सुसाइड करने का प्रयास किया है। जिसकी शिकायत कोतवाली थाने को मिली थी। प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिली कि वह लडकी ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसके मूल डाक्यूमेंट कॉलेज में जमा है। उसको प्राप्त करने का प्रयास कर रही थी।

जैसा उसने बताया है कि मुझे डाक्यूमेंट प्राप्त नहीं हुए। इसके लिए उन लोगों ने पैसे की डिमांड की कि इतना पैसा जमा करो, जो विधिवत है उसके बाद हम डाक्यूमेंट दे पाएंगे। इसी से परेशान होकर लडकी ने सुसाइड का प्रयास किया है, ऐसा उसने अपने बयान में बताया है। पूरी घटना की जांच के लिए हमने थाना प्रभारी और सीएसपी को निर्देशित किया है। इसी पूरी घटना में पुलिस लगी हुई है जैसे ही सारे तथ्य सामने आएंगे हम वैधानिक कार्यवाही करेंगे। धार एसपी का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लेकर इसकी जाँच करवाई जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सहेलियां छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंची

17 मई की शाम 4 बजे छात्रा सहेलियों के साथ कॉलेज से पैदल लौट रही थी। डीआरपी लाइन के आगे मौका पाकर उसने नुकीली चीज से खुद का गला काट लिया। यह देख सहेलियों ने उसे रोका और राहगीरों से मदद मांगी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। छात्रा के गले में 12 टांके आए हैं। उसे बोलने में तकलीफ हो रही है। शनिवार को कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और छात्रा से बात की। छात्रा कमला (22) ने बताया कि वह सरदारपुर के जोलाना गांव की रहने वाली है। ग्राम देलमी स्थित ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग में सेकंड ईयर में पढ़ रही है। धार में कमरा लेकर रहती है।

कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि आरोप निराधार

कॉलेज के प्रिंसिपल ने एक लेटर के जरिए कॉलेज का पक्ष रखा। उन्होंने लिखा कि छात्रा कमला धार जिले के ग्राम देलमी में कमला डामोर ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग में डिप्लोमा कर रही है। वह सेकंड ईयर की छात्रा है। उसने फर्स्ट ईयर पास कर लिया है। शासन के नियमानुसार छात्रा को फर्स्ट ईयर के लिए स्कॉलरशिप मिली है। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन से इस संबंध में बात की तो उनका कहना है कि जिस मैडम पर छात्रा आरोप लगा रही है, वह खुद तीन दिन से अस्पताल में भर्ती है।