Student Tortured: छात्रा को प्रताड़ित करने वाली अधीक्षिका सस्पेंड

362

Student Tortured: छात्रा को प्रताड़ित करने वाली अधीक्षिका सस्पेंड

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट 

झाबुआ: झाबुआ जिले में एक हॉस्टल में छात्रा को प्रताड़ित करने वाली अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।

जिले के कन्या शिक्षा परिसर मोरझरी, विकासखंड थांदला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें होस्टल अधीक्षिका पर एक बालिका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें होस्टल अधीक्षिका द्वारा बालिका के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और संगठनों में भारी आक्रोश है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अधीक्षिका द्वारा बालिका के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया। वायरल वीडियो को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने जिला कलेक्टर से चर्चा कर कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि उक्त अधीक्षिका को पूर्व में भी हटाये जाने के लिए मांग की गई थी।

 *सहायक आयुक्त ने अधीक्षिका को किया निलंबित-* 

वायरल वीडियो की जानकारी जिला कलेक्टर नेहा मीना को मिलने पर उन्होंने सहायक आयुक्त निशा मेहरा को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है।उन्होंने बताया कि प्रशासन मामले की जांच की करेगा। पूरी घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।

*आंदोलन करेंगे विभिन्न संगठन-* 

इस घटना को लेकर विभिन्न संगठनों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। ये संगठन प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे हैं, जिसमें वे एसडीएम, बीईओ, और एसडीओपी से मुलाकात कर अधीक्षिका और प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे। **