विद्यार्थियों ने लगाया डॉ. अम्बेडकर को अपमानित करने का आरोप, अभाविप नगर अध्यक्ष का जलाया पुतला

जमीन पर डॉ.अम्बेडकर का चित्र बनाकर स्टेज पर बैठे पदाधिकारी

495

विद्यार्थियों ने लगाया डॉ. अम्बेडकर को अपमानित करने का आरोप, अभाविप नगर अध्यक्ष का जलाया पुतला

Ujjain। डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को अभाविप के नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भदौरिया का टॉवर चोक पर पुतला जलाया गया।

विद्यार्थियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 14 अप्रेल को डॉक्टर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विद्यार्थी परिषद के उज्जैन कार्यालय में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमें डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर नगर अध्यक्ष ने माल्यार्पण नहीं किया एवं दो अन्य की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया एवं डॉ.आंबेडकर की रंगोली एक पोस्टर पर बना कर जमीन पर रख दी गई एवं बड़े पदाधिकारी उस तस्वीर के पीछे बैठ गए।

यह हरकत एक स्कूल के शिक्षक को शोभा नही देती है। अभाविप अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भदौरिया की इस जातिवादी हरकत से विद्यार्थियों में आक्रोश है एवम इसपर प्रकरण दर्ज करने की मांग जिलाधीश से की गई।