Students Honoured : स्वर्णकार सेवा न्यास ट्रस्ट ने 19वां स्थापना दिवस मनाया, विद्यार्थियों को किए चेक वितरित! 

वरिष्ठ पार्षद एवं MIC सदस्य राजेश उदावत ने 25 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित!

450

Students Honoured : स्वर्णकार सेवा न्यास ट्रस्ट ने 19वां स्थापना दिवस मनाया, विद्यार्थियों को किए चेक वितरित! 

Indore : श्री स्वर्णकार सेवा न्यास ट्रस्ट द्वारा न्यास का 19वां स्थापना दिवस शहर के कुंती माथुर सभागृह में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पार्षद, एमआईसी के विशेष प्रभारी राजेश उदावत थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्णकार समाज के आराध्य महाराजा श्री अजमीढ़ जी तथा मां सरस्वती को माल्यार्पण किया गया। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय ट्रस्ट के संरक्षक ट्रस्टी जीडी सोनी ने दिया। कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र मंडोवरा ने मुख्य अतिथि राजेश उदावत को शाल-श्रीफल तथा मोमेंट भेंटकर सम्मान किया। ट्रस्ट सचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सोनी ने ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह में शैक्षणिक प्रतिभाओं के सम्मान के साथ-साथ असहाय बेटियों के सम्मानार्थ छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस श्रृंखला में प्रमुख रूप से वर्ष 2024-25 में अधिकतम दानदाता के रूप में संरक्षक ट्रस्टी कैलाशचंद्र सोनी (मास्टर साहब) को ट्रस्ट द्वारा “भामाशाह-सम्मान से सम्मानित किया गया तथा नए ट्रस्टी के रूप में अरविंद सोनी तथा अनिल हुकुमचंद को सम्मान स्वरूप मोमेंटो भेंट किए गए।

IMG 20250729 WA0176

इस वर्ष के विशेष आकर्षण एवं ट्रस्ट की विशेष गतिविधि में ट्रस्ट की संरक्षिका स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई सोनी की स्मृति में “सुश्री सुधान्या” योजना छात्रवृत्ति के लिए प्रारंभ की गई। यह योजना असहाय और केवल बालिकाओं के लिए हैं। इस योजना में 85% अंकों की प्राप्ति आवश्यक हैं। इस योजना में प्रत्येक छात्राओं को ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा 5,100 रुपए के चेक वितरित किए गए। इसी क्रम में शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान में 75% अंक से अधिक वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति एवं सम्मान राशि के चेक भेंट किए गए। साथ ही उन विद्यार्थियों को भी सहायतार्थ चेक वितरित किए गए जो अक्षम होकर शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। इस प्रकार कुल 25 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवियों द्वारा ट्रस्ट को प्रोत्साहन हेतु अनेक दानदाताओं द्वारा घोषणाएं की गई, जिसका विवरण कोषाध्यक्ष हुकुमचंद सोनी द्वारा रखा गया। समारोह में रजनीश सोनी, कैलाश सोनी सिंगावदा वाले, श्यामलाल सोनी बिजलपुर, रामभरोसे सोनी, राजेंद्र सोनी तथा ट्रस्टियों के अलावा समाजसेवी मनोहरलाल जलोतिया , ओम वर्मा, श्रीमती शांता देवी सोनी, चंद्रप्रकाश अग्रोया, राजकुमार सोनी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन तथा पालकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा सोनी ने तथा आभार कार्यकारी अध्यक्ष, योगेंद्र मंडोवरा ने माना।

IMG 20250729 WA0177