
MP के सरकारी स्कूल में छात्र- छात्राएं ईंटें उठाने और रेत छानने का कर रहे हैं काम, वीडियो आने के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, प्राचार्य के खिलाफ होगी कार्रवाई
मुरैना। मुरैना के सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स से ईंटें उठाने और रेत छानने का काम कराया गया।मामला जिले की पोरसा तहसील के औरेठी गांव में शासकीय हाई स्कूल में गुरुवार का है।इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
वीडियो में दो छात्र तसले में रखकर ईंटें ढोते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ छात्राएं बिल्डिंग के चबूतरे पर खड़े होकर छन्ने से रेत छानती दिख रही हैं।एक पुरुष और एक महिला टीचर भी स्कूली बच्चों के साथ काम करते नजर आ रहे हैं।एक मिस्री भी नीचे बैठकर काम कर रहा है।
मामले पर पोरसा बीआरसी शैलेन्द्र सिंह तोमर ने कहा वीडियो में छात्रों के मजदूरी करते दिखने की पुष्टि हुई है। जांच कराई जा रही है कि यह काम जबरदस्ती कराया गया या बच्चों ने स्वेच्छा से किया?वहीं कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने मामले को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा मामले में प्राचार्य की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेजा जाएगा।कलेक्टर ने बीआरसी तोमर के बयान को गैर जिम्मेदाराना भी करार दिया।
(वीडियो mediawala.इन के पास है, लेकिन हम उसे सामाजिक दृष्टि से नहीं दे रहे हैं।)





