Students’ Inclination : 3 महीने से चल रही काउंसलिंग फिर भी यूजी-पीजी की 30% सीटें खाली!

कमर्शियल कोर्स के कारण स्टूडेंट्स का परंपरागत कोर्स से रुझान घटा!

36

Students’ Inclination : 3 महीने से चल रही काउंसलिंग फिर भी यूजी-पीजी की 30% सीटें खाली!

Indore : व्यवसाय कोर्स शुरू होने के कारण छात्रों का रुझान परंपरागत कोर्सों से कम होता जा रहा है। यही कारण है कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश को लेकर तीन महीने से काउंसिलिंग चल रही है। बावजूद इसके कॉलेजों में 30% सीटें खाली है। इसके पीछे असल वजह यह है कि सीयूईटी रिजल्ट में देरी होने से छात्र स्नातक में प्रवेश नहीं ले रहे थे। कुछ दिन पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परिणाम घोषित किया है।

अब उम्मीद लगाई जा रही है कि बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित अन्य यूजी कोर्स में प्रवेश की संख्या बढ़ सकती है। ऐसा ही हाल स्नातकोत्तर में देखने को मिला है, क्योंकि स्नातक अंतिम वर्ष में फेल छात्रों की पूरक परीक्षा नहीं हुई है। इसके चलते स्नातकोत्तर में भी प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या कम है। अब उच्च शिक्षा विभाग ने रिक्त सीटों को भरने के लिए कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) का अतिरिक्त चरण रखा है।

जानकारी अनुसार विभाग ने काउंसलिंग शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। चार दिन पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परिणाम घोषित किया है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित अन्य यूजी कोर्स में प्रवेश की संख्या बढ़ सकती है। सरकारी और निजी कॉलेजों में रिक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिए सीएलसी का तीसरा चरण रखा है। मौजूदा स्थित के मुताबिक दो लाख यूजी और डेढ़ लाख पीजी में सीटें खाली है।

इन पर आवेदन के लिए विभाग ने पंजीयन शुरू कर दिया है। स्टूडेंट्स को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पसंदीदा पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी करना है। 5 अगस्त तक पंजीयन को लेकर समय दिया है। दस्तावेजों के सत्यापन भी 5 अगस्त तक होंगे।

रजिस्टर्ड को करना होगी च्वाइस फिलिंग

अधिकारियों के मुताबिक सीएलसी में पंजीयन सिर्फ वही छात्र-छात्राएं कर सकते है, जिन्होंने पूर्व में काउंसिलिंग को लेकर आवेदन नहीं किया है। पूर्व में पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों को सीधे च्वाइस फीलिंग के माध्यम से पसंदीदा कॉलेज बताना है। 7 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर विभाग मेरिट बनाएगा। फिर छात्र-छात्राओं को सीटें आवंटित की जाएगी। यह सूची 7 अगस्त को जारी होगी। फिर विद्यार्थियों को चार दिनों के भीतर फीस जमा करना है। 10 अगस्त तक फीस भरने की समय अवधि निर्धारित की गई है।