Students Inside, School Closed : स्कूल बंद कर दिया, दो छात्राएं अंदर रह गई!  

अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं को निकलाया, फिर शिकायत की!

820

Students Inside, School Closed : स्कूल बंद कर दिया, दो छात्राएं अंदर रह गई!  

 

Lucknow : इस बात पर भरोसा हो या नहीं, पर यह हुआ कि छुट्टी के बाद एक स्कूल में ताले लगा दिए, जबकि दो छात्राएं अंदर रह गई। इसमें एक छात्रा दिव्यांग है। शिक्षक दो छात्राओं को विद्यालय में बंद करके घर चले गए, अभिभावक ने ताला खुलवाया। क्योंकि, छात्राएं छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचने पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और ताला खुलवाया।

घटना लखनऊ के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनहट की है। यहां छुट्टी के बाद 9वीं कक्षा की दो छात्राएं स्कूल के अंदर ही बंद रह गईं। लापरवाही में शिक्षक कक्षाओं को देखे बगैर घर चले गए। अभिभावक उन्हें लेने पहुंचे, तो दोनों छात्राएं अंदर से चिल्ला रही थीं। अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की। डीआईओएस राकेश कुमार ने फोन पर शिक्षकों को डांटा। इसके बाद दोनों छात्राओं को बाहर निकाला गया। क्लास में बंद होने वाली एक छात्रा दिव्यांग थी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने पर शिक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है। इंटर कालेज की प्राचार्य मातृत्व अवकाश पर हैं। उनकी जगह प्रभारी प्राचार्य है। छुट्टी के बाद कक्षाओं को देखने और गेट बंद करने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य और एक शिक्षक की रहती है। इस लापरवाही के लिए उन पर कार्रवाई की जाएगी।