प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान से स्वयं के भविष्य को तराशे विद्यार्थी : गुस्ताद अंकलेसरिया

436

प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान से स्वयं के भविष्य को तराशे विद्यार्थी : गुस्ताद अंकलेसरिया

_क्रेडाई संस्था द्वारा आयोजित महाविद्यालय विधार्थियों के लिए पांचवे 7 दिवसीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व आटोमोबाइल व्यापार जगत के गुस्ताद अंकलेसरिया द्वारा विधार्थियों को दिया प्रेरक उद्बोधन_

Ratlam। क्रेडाई (नागरिक अधिकार एवं लोकतांत्रिक जागरूकता संस्थान)द्वारा शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय के शिक्षारत विद्यार्थियों के लिए 7 दिवसीय पांचवे प्रशिक्षुता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

संस्था द्वारा शहर के महाविद्यालय में शिक्षारत युवाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण तथा जानकारी मिलें इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण कोर्स बनाया गया जिसमें उन्हें प्रबंधन एवं उसके सुत्र विषय के बारे में जानकारी दी गई और व्यवहारिक रूप में इसका प्रयोग कैसे हो इसके बारे में भी बताया गया।प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी गुस्ताद अंकलेसरिया, नवीन व्यास एवं अतिथि के रूप में प्रोफेसर लक्षमण परवाल,सुश्री स्मिता चैतन्य एंव प्रवीण ओझा (राजकोट)ने विधार्थियों को मार्ग दर्शन दिया और क्रेडाई संस्था के प्रयासों कि सराहना की।

प्रोफेसर परवाल ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण कि उपयोगिता एवं इससे प्राप्त अनुभव के बेहतर उपयोग के बारे में बताते हुए समझाया कि यह प्रशिक्षण उनके भविष्य हेतु कितना उपयोगी हैं, समाजसेवी नवीन व्यास ने बताया कि संस्था से जुड़े और निरंतर एक नवीन दृष्टि के साथ व्यवस्था सुधारने में युवा सहयोग करें।प्रवीण ओझा ने सभी विधार्थियों को जल संरक्षण गतिविधियों के अवलोकन के लिए गुजरात आमंत्रित किया सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को मंगल भविष्य कि शुभकामनाएं दी।

संस्था सचिव रवि पिरोदिया ने बताया कि संस्था ने विद्यार्थियों अपने परिवार,समाज,राष्ट्रीय संर्दभ से कैसे जुड़े इसके बारे में समझना चाहिए तथा प्रंबघन के सूत्र के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया और उनको हमारी पुरातन शिक्षा पद्वति के दृष्टिगत वर्तमान परिपेक्ष में कैसे उपयोगी हैं वह भी बताया गया।प्रोग्राम की संयोजक सुश्री हर्षिता राठौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा हैं एवं विद्यार्थियों को औद्योगिक इकाई का निरीक्षण करवाया भी गया हैं एवं उनको रोजगार के बारे में विशेषज्ञ द्वारा बताया गया।संस्था अध्यक्ष संदीप व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा शहर के युवाओं के लिए ऐसे प्रशिक्षण सत्र निंरतर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें रामायण,गीता के सुत्रों से शिक्षा के बारे में जीवन दर्शन बताया जा रहा हैं इच्छुक छात्र अपने महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।संस्था द्वारा इसके अतिरिक्त शिक्षा व्यवस्था पर प्रतियोगिता आयोजित कि जा रही हैं जिसमें छात्र व शिक्षक सभी भाग ले सकते हैं।और समस्या और उसके समाधान बता सकते हैं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से भाग लेने कि अपील भी की।

कार्यक्रम के अंत में 43 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।संस्था के कमलेश मेहता,मंगल अग्रवाल,सुधांशु श्रीवास्तव,राजेश पगारिया, अनुराग लोखंडे उपस्थित रहें।