Students Spread Anger : डीएवीवी में बीएड फर्स्ट सेमेस्टर में 60% छात्र फेल, छात्रों में भारी आक्रोश 

स्टूडेंट्स ने आंसर शीट के फिर से मूल्यांकन कराने की मांग उठाई!

265

Students Spread Anger : डीएवीवी में बीएड फर्स्ट सेमेस्टर में 60% छात्र फेल, छात्रों में भारी आक्रोश 

      

Indore : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में रिजल्ट बिगड़ना कोई नई बात नहीं है। यहां हर वर्ष ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं। अब बीएड का रिजल्ट बिगड़ने का मामला भी सामने आया। रिजल्ट बिगड़ने पर आए दिन स्टूडेंट अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं। अब बीएड फर्स्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने आंसर शीट का फिर से मूल्यांकन कराने की मांग की है। इसके साथ ही रिजल्ट रिव्यू के लिए स्टूडेंट्स ने आवेदन भी कर दिया।

मई में हुई बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 10 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। रिजल्ट में चार हजार विद्यार्थी ही पास हुए है। अब रिजल्ट बिगड़ने से आए दिन विद्यार्थी आपत्ति दर्ज करवा रहे है। रोजाना छात्र-छात्राएं अधिकारियों से मिलकर दोबारा कॉपियां जांचने की मांग कर रहे हैं। छात्र संगठन भी दवाब बना रहे है। हालांकि कुलगुरु डॉ रेणु जैन और अधिकारियों के बीच बैठक होना बाकी है, जिसमें दोबारा मूल्यांकन करवाने को लेकर चर्चा होना है। वैसे रिव्यू के लिए काफी सारे विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है।

जानकारी अनुसार मई में बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हुई। कुल 10 हजार विद्यार्थी थे। जुलाई में विश्वविद्यालय ने रिजल्ट जारी किया, जिसमें 40 फीसद यानी चार हजार छात्र पास हुए है। 60 फीसद छात्र-छात्राओं को एटीकेटी आई है। लगातार विद्यार्थी कम अंक आने के पीछे खराब मूल्यांकन को ठहरा रहे है।

उनका कहना है कि सभी प्रश्नों के जवाब देने के बावजूद शिक्षकों ने ठीक से कॉपियों का मूल्यांकन नहीं किया है। अधिकांश विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों में तीन से चार अंक कम आने से फेल हुए हैं। विवि के जिम्मेदारों का कहना है कि स्टूडेंट्स की आपत्तियों की सुनवाई कर दी। मगर वह सभी विषयों का दोबारा मूल्यांकन करवाना चाह रहे है, जो संभव नहीं है। कुछ स्टूडेंट्स की कॉपियां जांची जा सकती है, जिसमें वह फेल हुए हैं।