मंदसौर जिले के सुवासरा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया – स्कूल के पीटीआई शिक्षक को हटाने की मांग 

313

मंदसौर जिले के सुवासरा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया – स्कूल के पीटीआई शिक्षक को हटाने की मांग 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर स्थित सुवासरा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार दोपहर स्कूली छात्राओं ने धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए स्कूल के पीटीआई शिक्षक रोहित जोकचंद को हटाने की मांग की

विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि शिक्षक स्कूल में शराब पीकर आते हैं और नशे में अभद्र व्यवहार करते हैं तम्बाकू गुटके खाते हुए स्कूल में ही थूंकते हैं, शिकायत करने पर अपशब्द ओर धमकी देते हैं इन्हें यहां से हटाया जाय ।

इस मामले में जानकारी मिलने पर तहसीलदार रामलाल मुनिया मौके पर पहुंचे और पीटीआई शिक्षक रोहित जोकचंद एवं स्कूली छात्राओं के बयान लिए हैं । उन्होंने बताया कि प्रतिवेदन बना कर अधिकारी को भेज रहे हैं ।

छात्राओं के आक्रोश विरोध प्रदर्शन पर पुलिस टीम स्कूल पहुंची और पीटीआई शिक्षक रोहित जोकचंद को पुलिस वाहन में थाने लेकर गई ।

छात्राओं का कहना है कि हमारी सुरक्षा को लेकर मांग है कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर तत्काल ध्यान देकर ऐसे शिक्षक को गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सुवासरा से हटाएं।