बड़वानी में राजपुर के ग्राम खजूरी के स्कूल की सड़क हुई खस्ताहाल, खस्ताहाल सड़क के विरोध में छात्रों ने दिया धरना, छात्र छात्राओं ने भारी बारिश में बीच सड़क पर की पढ़ाई, शिक्षा विभाग व जनप्रतिनिधियों को दी चेतावनी- जब तक सड़क नही, नही जाएंगे स्कूल बरसते, पानी में सड़क पर की पढ़ाई
बड़वानी: जिले के सुप्रसिद्ध क्षेत्र संत सिंगाजी की जन्म स्थली पर नोनिहालो का भविष्य अंधियारे में है। अपने भविष्य से चिंतित बच्चो ने बरसते पानी में धरना दिया।
बच्चो ने बताया कि स्कूल जाने वाला करीब एक किलोमीटडर का रोड़ बेहद खराब व खस्ताहाल है। यही नही पुरी सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। इसलिये आज हमको सड़क पर धरना देना पड़ा है।
छात्र बरसते पानी में भी धरना स्थल पर पढ़ाई करते रहे जो कि शिक्षा विभाग के साथ ही जनप्रतिनिधियों के लिये भी शर्मनाक है। बड़वानी जिले के राजपुर जनपद के ग्राम खजूरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 वी ओर 10 के छात्र-छात्राओं ने आज धरना प्रदर्शन शुरू किया जिसमें सभी बच्चे गिरती बरसात में भी धरना स्थल पर डटे रहे।
बच्चो ने आज प्रण किया जब तक मार्ग नही बन जाता तब तक शाला नही जाना है। साथ ही बच्चो ने बताया कि स्कूल में प्यून न होने पर हमे ही प्यून के कार्य करने पड़ते है। ग्राम के सरपंच पति ने बताया कि स्कुल पहुच मार्ग की हालत से जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया है बावजूद इसके आज तक पर कोई काम शुरु नही किया गया।