विद्यार्थियों को टीका लगाने रुद्राक्ष कलेवा पहनने से रोका, अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त,हिंदू संगठनों ने उठक बैठक भी लगवाई।

692

विद्यार्थियों को टीका लगाने रुद्राक्ष कलेवा पहनने से रोका, अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त,हिंदू संगठनों ने उठक बैठक भी लगवाई।

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान स्थित शासकीय सांदीपनि विद्यालय के एक अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। उस पर विद्यार्थियों को टीका लगाने और रुद्राक्ष व कलेवा पहनने से रोकने का आरोप है। शिक्षक से हिंदू संगठनों ने उठक बैठक भी लगवाई।

बिस्टान के संदीपनी विद्यालय के प्राचार्य बलराम भँवर ने बताया कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खरगोन ने स्कूल प्रबंधन के प्रतिवेदन पर मुहर लगा दी है । उन्होंने अंग्रेजी विषय के अतिथि शिक्षक शाहरुख खान की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए हैं।

सहायक आयुक्त ने कहा कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं हो सकता।

इसके पूर्व विद्यालय की समिति ने शाहरुख खान को हटाए जाने के लिए ठहराव प्रस्ताव कर प्रतिवेदन सहायक आयुक्त को प्रेषित किया था।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने आरोप लगाया था कि शाहरुख खान उन्हें राखी पहन कर आने, टीका लगाने रुद्राक्ष पहनने और कलेवा पहनने से रोकते हैं। आरोपों को लेकर शिक्षक शाहरुख पठान ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर माफी नामा भी सौंपा था।

सोमवार को पैरेंट्स और हिंदू संगठन के लोग विद्यालय में एकत्र हो गए थे। और उन्होंने अतिथि शिक्षक शाहरुख खान के कृत्य को गलत बताते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा का मंदिर है मदरसा नहीं।

उन्होंने आरोप लगाया था कि शाहरुख पठान पूर्व में भी इस तरह की हरकत करते आये हैं । इसके बाद शाहरुख पठान ने कान पकड़ कर माफी मांगते हुए सभी के सामने उठक बैठक भी लगाई थी।

शिक्षक के प्रति आक्रोश और उसकी उठक बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

बिस्टान के शासकीय सांदीपनि विद्यालय में KG1 से लेकर कक्षा 12 तक के 1500 विद्यार्थी पढ़ते हैं।

प्राचार्य ने बताया कि अतिथि शिक्षक शाहरुख पठान की नियुक्ति समस्त प्रक्रिया अपनाने के बाद की गई थी।