2-3 मिनट लेट पहुंचे छात्र-छात्राओं को नहीं देने दी परीक्षा, कलेक्टर से लगाई गुहार

112

2-3 मिनट लेट पहुंचे छात्र-छात्राओं को नहीं देने दी परीक्षा, कलेक्टर से लगाई गुहार

 

महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट

दमोह। जिले के एक्सीलेंस स्कूल दमोह में आज कक्षा 10वीं की हिंदी परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं को सिर्फ 2-3 मिनट की देरी के कारण प्रवेश नहीं दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले इन छात्रों का कहना है कि वे समय पर पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन हल्की देरी के चलते उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया।

छात्रों ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर से अपील की है कि उन्हें परीक्षा देने का अवसर दिया जाए। उन्होंने बताया कि वे दूरदराज के गांवों से आते हैं और परिवहन संबंधी समस्याओं के कारण थोड़ी देर हो गई, लेकिन इतनी छोटी सी देरी के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।