

NCC के अनुशासन से विद्यार्थियों को मिलेगी विदेश में नौकरी, गत 2 वर्षों में हुए 7 हजार से अधिक प्रवेश
भोपाल:प्रदेश के कॉलेजों में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का अनुशासन सीखलने वाले विद्यार्थियों को विदेश में नौकरी करने के अवसर प्राप्त होंगे। एनसीसी को सिलेबस में वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया गया है। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) की गाइडलाइन के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक क्रेडिट स्कोर हासिल करने का मौका मिलेगा। वे एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट लेकर अपना करियर भी बना सकते हैं। इसमें उन्हें रक्षा क्षेत्र प्रशासनिक सेवाओं और विदेशों में नौकरी के अवसर मिल पाएंगे।
बढ़ रही विद्यार्थियों का फोकस
विद्यार्थियों ने अपने भविष्य को बनाने के लिए एनसीसी को वैकल्पिक विषय पर फोकस करना शुरू कर दिया है। गत दो वर्षों के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में तीन हजार 944 और वर्ष 2024 में तीन हजार 764 विद्यार्थियों के प्रवेश हुए हैं। दो वर्षों में सात हजार 708 विद्यार्थियों ने एनसीसी को अपनी डिग्री का हिस्सा बना लिए है।
एनसीसी कैडेट्स को मिलेंगे ये फायदे
एमवीएम कॉलेज से प्रोफेसर आनंद शर्मा ने बताया कि एनसीसी कोर्स करने वाले छात्रों को कई लाभ मिलते हैं। खासतौर पर भारतीय सेना में भर्ती के लिए एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत एनसीसी सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले युवा सीधे एसएसबी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इसमें महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
अग्निवीर योजना में भी मौका
अग्निवीर योजना में भी एनसीसी कैडेट्स को बोनस अंक दिए जाते हैं। इससे सेना में शामिल होने का अवसर और अधिक सुलभ हो जाता है। अब एनसीसी क्रेडिट कोर्स के तहत प्राप्त अंक छात्रों की अंकसूची में शामिल किए जाएंगे, जिससे उन्हें विदेश में पढ़ाई और नौकरी के लिए अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
कोर्स का बढ़ता महत्व
विभाग द्वारा एनसीसी के अलावा अन्य वैकल्पिक कोर्स जैसे वैदिक गणितए योगए पर्यावरण अध्ययन आदि को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। ये कोर्स न केवल ज्ञान का दायरा बढ़ाते हैंए बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं।
गत दो वर्षों की फैक्ट
2023 3 हजार 944
2024 3 हजार 764