महाकाल लोक क्षेत्र में ऑटो से स्टंट करना महंगा पड़ा वीडियो हुआ वायरल

642

महाकाल लोक क्षेत्र में ऑटो से स्टंट करना महंगा पड़ा वीडियो हुआ वायरल

 

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

 

उज्जैन: उज्जैन में महाकाल मंदिर जाने वाले रास्ते पर एक दुःसाहसी युवक व्यस्ततम मार्ग में ऑटो से स्टंट कर रहा था । किसी जिम्मेदार नागरिक ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। ई रिक्शा क्रमांक MP09 RB 1323 चालक अमीर पिता शकीर उम्र 20 वर्ष हरिफाटक ब्रिज से नीचे बेगमबाग जाते समय स्टंट कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार द्वारा अपने सहायक प्रधान आरक्षक परमानंद की सहायता से ई-रिक्शा को तत्काल पकड़ कर थाना यातायात में खड़ा कर न्यायालय चालान की कार्रवाई की गई। ई रिक्शा के विरुद्ध खतरनाक तरीके से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में चालान किया गया है।