Style of Kailash Vijayvargiya : ‘ये सब नहीं, आज तो सिर्फ सेव परमल ही खाएंगे!’

बड़े नेता के इस देसी अंदाज के सभी लोग कायल हो गए!

2315

Style of Kailash Vijayvargiya : ‘ये सब नहीं, आज तो सिर्फ सेव परमल ही खाएंगे!’

Dhar : कैलाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं। वे राष्ट्रीय महासचिव हैं और प्रदेश की राजनीति में भी अपनी अच्छी धाक रखते हैं। इसके बावजूद उनका देसीपन ऐसा है, जो हर किसी को भी आकर्षित करता है। फिर वह चाहे बातचीत का मामला हो या खानपान का हो। शायद उनकी लोकप्रियता का कारण भी उनका यही मालवी देसीपन है।

इसी का एक नजारा शुक्रवार की शाम धार में देखने को मिला, जब वे पार्टी की बैठक में भाग लेने धार आए। सारा दिन पार्टी और मेकजोल के कामकाज निपटाने के बाद शाम को वे अपने मीडिया मित्र छोटू शास्त्री के ऑफिस पहुंचे, जो वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी हैं।

उनके स्वागत में बहुत सारे व्यंजन टेबल पर परोसे गए। कैलाश विजयवर्गीय अपने अंदाज में वहां मौजूद सभी मीडिया मित्रों से मिले और इतने सारे व्यंजन देखकर बोले ‘अरे छोटू भाई यह सब हटाओ, ये कुछ नहीं खाएंगे, आज तो बस सेव परमल खिलाओ!’ वास्तव में वे यही खाना भी चाहते थे। तत्काल कैलाश जी की मंशा के मुताबिक सेव परमल का इंतज़ाम किया गया। उन्होंने बाकी सारी चीजें किनारे करवा दी और ठेठ देसी अंदाज में मुट्ठी भर भरकर सेव परमल ही खाए और पत्रकार मित्रों से खुलकर बातचीत की।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कैलाश विजयवर्गीय धार में कल विक्रम वर्मा से मिले, कुशाभाऊ ठाकरे के निवास पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद भाजपा कार्यालय पहुँचे। यहाँ दिन भर नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को लेकर मैराथन बैठक ली।