Suspend: शराब के नशे में ढाबा मालिक से भिड़ा बिजली कंपनी का सहायक प्रबंधक- हुआ निलंबित

285
Suspend

Suspend: शराब के नशे में ढाबा मालिक से भिड़ा बिजली कंपनी का सहायक प्रबंधक- हुआ निलंबित

 

भोपाल: मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पिपरिया संभाग के बनखेड़ी क्षेत्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक संदीप कुमार यादव नशे की हालत में एक ढाबा संचालक से भिड़ गया और उससे उन्होंने दुर्व्यवहार किया। शिकायत के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

उप महाप्रबंधक पिपरिया दिनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सहायक प्रबंधक बनखेड़ी संदीप कुमार नामदेव के खिलाफ नशे की हालत में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की शिकायत की गई थी। विगत 2 अक्टूबर 2025 को नशे की हालत में ढाबा मालिक एवं ढाबा कर्मचारियों के साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार करने एवं कंपनी नियमों का उल्लंघन करने के कारण सहायक प्रबंधक बनखेड़ी संदीप कुमार नामदेव को कंपनी में स्थापित नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संदीप कुमार नामदेव, सहायक प्रबंधक का मुख्यालय उपमहाप्रबंधक (सं./सं.) नर्मदापुरम् संभाग के सिवनी मालवा उपसंभाग के अधीन रहेगा।