Sub Adult Leopard: 18 महीने के सब एडल्ट तेंदुए को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज जारी

544

Sub Adult Leopard: 18 महीने के सब एडल्ट तेंदुए को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज जारी

 

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के चकेरी ठीकरी हाईवे पर कल देर रात एक सब एडल्ट तेंदुए को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होने के बाद उपचारित किया जा रहा है।

बड़वानी के डीएफओ आशीष बंसोड़ ने बताया कि कल देर रात घटना की सूचना मिलने पर ग्राम कुआं के समीप वन अमले को भेजा गया था। वहां बुरी तरह घायल अवस्था में तेंदुए को देखने के लिये काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। यह एक खतरनाक स्थिति थी, क्योंकि तेंदुआ हमला भी कर सकता था, इसलिए पुलिस की सहायता से भीड़ को कंट्रोल किया गया


 

इसके बाद जाली की मदद से घायल तेंदुए को रेसक्यू करने के बाद वेटरनरी डॉक्टर से परीक्षण कराया गया। यह 18 महीने की एक सब एडल्ट मादा तेंदुआ थी। थोड़े उपचार के बाद तेंदुए के रिस्पॉन्स देने के चलते उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया और रात में इंदौर स्थित चिड़ियाघर नहीं भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आज तेंदुआ बेहतर स्थिति में था और सीनियर ऑफिसर्स के इंस्ट्रक्शंस पर फर्दर केयर और ट्रीटमेंट के लिए उसे इंदौर भेज दिया गया।