Sub Engineer Suspend: सब इंजीनियर सस्पेंड
इंदौर: नगर पालिक निगम इंदौर की आयुक्त प्रतिभा पाल ने इंदौर में जोन क्रमांक 1 में कार्यरत जोनल अधिकारी अवधेश जैन जिनका मूल पद सब इंजीनियर है, को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि जोनल अधिकारी अवधेश जैन द्वारा उन्हें आवंटित दायित्व का समुचित तरीके से निर्वाह नहीं करते हुए कार्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। उनके इस कृत्य से नगर निगम की छवि धूमिल होने के साथ-साथ निगम की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह उत्पन्न हुआ है जो निगम हित के प्रतिकूल होकर मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के भी प्रतिकूल है।
इन स्थितियों में उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच संस्थित की गई है। निलंबन अवधि में जैन का मुख्यालय ट्रेंचिंग ग्राउंड जोन रहेगा और उन्हें इस अवधि में नियमानुसार निलंबित भत्ते की पात्रता होगी।
Ujjain Mahakaleshwar: महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के बेटे का निधन