Sub Engineers Were Beaten With Slipper : महिला ने पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर को चप्पल से पीटा, पुलिस जांच शुरू!

महिला का कहना था कि सब इंजीनियर पति को उसके खिलाफ भड़काते रहे!

323

Sub Engineers Were Beaten With Slipper : महिला ने पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर को चप्पल से पीटा, पुलिस जांच शुरू!

Dabra (Gwalior) : डबरा रेस्ट हाउस में एक महिला ने पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाहा को चप्पलों से पीट दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि रामस्वरूप उसके पति को बार-बार भड़काते थे, जिससे उनके घर में विवाद होता था। इस कारण वह रेस्ट हाउस में उसे समझाने गई, लेकिन वहां सब इंजीनियर ने गाली-गलौच शुरू कर दी, जिससे परेशान होकर महिला ने उसकी चप्पलों से पिटाई की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। महिला ने डबरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर सब इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग ने भी सब इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की। ग्वालियर के चीफ इंजीनियर एसएल सूर्यवंशी ने रामस्वरूप कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभागीय आदेश में लिखा गया कि वायरल वीडियो के आधार पर रामस्वरूप को दोषी मानते हुए यह कार्रवाई की गई।

यह जानकारी मिली कि रामस्वरूप कुशवाहा पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई है। कुछ मामले कोर्ट तक भी पहुंचे, इसके बावजूद उन्हें प्रभारी सब इंजीनियर के पद पर बनाए रखा गया। घटना के बाद डबरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। इस घटना ने सरकारी विभागों में अनुशासनहीनता और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए।